scorecardresearch

तीन साल के कठिन परिश्रम में तपकर... कड़ी चुनौतियों का सामना कर कैडेट बनता है सेना का अधिकारी

भारतीय सेना में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं का पहला टार्गेट होता है एनडीए एग्जाम, जिसे पास करना सेना में जाने की पहली सीढ़ी होती है लेकिन, सिर्फ परीक्षा पास करने से कोई भी छात्र सैनिक नहीं बन जाता. तीन साल के कठिन परिश्रम में तपकर उसे निखरना पड़ता है. कड़ी चुनौतियों का सामना करने के लायक बनना पड़ता है. मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनना पड़ता है. तब जाकर एक कैडेट बनता है सेना का अधिकारी.

The first target of the youth who want to make a career in the Indian Army is the NDA exam. Passing which is the first step to get into the army..But just passing the exam does not make any student a soldier...Three He has to shine through the hard work of the year... he has to be able to face the tough challenges... has to become mentally and physically strong... then a cadet becomes an army officer...