scorecardresearch

Chandrayaan-5 Mission: चांद पर ढाई सौ किलो का रोवर भेजेगा इसरो, चंद्रयान 5 मिशन को केंद्र सरकार की मंजूरी

Chandrayaan-5 Mission: केंद्र सरकार ने चंद्रयान 5 मिशन को मंजूरी दे दी है. जापान के सहयोग से इसरो इस मिशन को लॉन्च करेगा. सबसे खास बात ये है कि इस मिशन के तहत भारत ढाई सौ किलो का रोवर चांद की सतह पर भेजेगा. दूसरी खबर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से है, वहां महीनों से फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमर के वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है.