scorecardresearch

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा पर हुई बैठक में लिए गए बड़े फैसले, बद्रीनाथ धाम में फोटो-वीडियो बनाने पर लगेगा पांच हज़ार रुपये जुर्माना

30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. बाबा केदार की पंचमुखी डोली ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए प्रस्थान कर चुकी है. 1 मई को डोली केदारनाथ पहुंचेगी और 2 मई को सुबह कपाट खुलेंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जहाँ दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था है और मंदिर परिसर में फोटो/वीडियो प्रतिबंधित है. हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया गया है. प्रशासन ने सुरक्षा और स्वास्थ्य के व्यापक प्रबंध किए हैं, लेकिन ख़राब मौसम एक चुनौती है. केदारनाथ यात्रा में सुरक्षा के उपाय बढ़ाये गए हैं, जिनमें CCTV कैमरे और आपातकालीन बटन शामिल हैं. घोड़े-खच्चरों की निगरानी के लिए चिप लगाई गई है और उनके लिए गर्म पानी की व्यवस्था है.