scorecardresearch

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा का जोश और उत्साह, अगले छह महीने तक दर्शन के लिए लगा रहेगा भक्तों का तांता

चारधाम यात्रा में केदारनाथ की यात्रा को सबसे कठिन माना जाता है. क्योंकि दुर्गम रास्तों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से होते हुए श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचते हैं. 6 मई को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की चल विग्रह डोली निकली और गुप्तकाशी पहुंची. 7 मई को गुप्तकाशी से फाटा के लिए बाबा केदार की डोली रवाना हुई थी. 8 मई यानी बीती शाम को फाटा से गौरीकुंड पहुंची बाबा की डोली. 9 मई यानी आज गौरीकुंड से बाबा केदार की डोली केदार धाम के लिए रवाना हो चुकी है. देखिए रिपोर्ट.

The doors of Kedarnath temple will open tomorrow. With this, the Chardham Yatra will begin. Watch the Video to Know More.