scorecardresearch

Chenab Rail Bridge: कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे आर्क ब्रिज पर ट्रायल रन पूरा, रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात

Chenab Rail Bridge: हिंदुस्तान में धरती की जन्नत कही जाने वाली जम्मू कश्मीर के साथ अब दो नायाब शाहकार जुड़ने जा रहे हैं. इंजीनियरिंग कौशल से भरपूर ये दो अद्भुत नमूने हैं...चेनाब नदी के ऊपर बना दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज और देश का पहला केबल स्टेड अंजी खड्ड ब्रिज...ये दोनों ही शाहकार उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना का अहम हिस्सा हैं...और अब बेहद जल्द इसकी सौगात देश को मिलने जा रही है..