scorecardresearch

Omicron के खतरे को देखते हुए कई देशों में बूस्टर डोज लगना शुरू, देखें

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से मुकाबले के लिए पूरी दुनिया तैयार हो गई है. कई देशों ने बूस्टर डोज से इस वायरस का मुकाबला करने के लिए कमर कस ली है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि अगले साल जनवरी तक सभी को बूस्टर डोज लगा दी जाएगी. फिलहाल ब्रिटेन में 40 साल से ऊपर के लोगों को ही बूस्टर डोज़ दी जा रही है. ब्रिटेन की तरह ही जापान में भी बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. वहां हेल्थ वर्कर्स, बुजुर्ग और बीमार लोगों को बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है. अमेरिका भी उन देशों में शुमार है जहां बूस्टर डोज लगाई जा रही है. देखें लंच टाइम.

Amid growing concerns over a new variant of coronavirus, several countries have started offering coronavirus vaccine booster shots to their citizens. Watch this episode to know more.