केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपना 86वां स्थापना दिवस नीमच में मनाया, जहां जवानों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों, विस्फोटक पदार्थों की पहचान और निष्क्रिय करने, तथा अन्य विशेष कार्यवाहियों का प्रदर्शन किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. सीआरपीएफ के डॉग स्क्वाड ने भी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. देखें लंच टाइम.