scorecardresearch

Cyclone Dana: तूूफान दाना से निपटने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे NDRF के 150 जवान, 25 टन सामग्री की भी सप्लाई

Cyclone Dana: पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए दाना तूफान चुनौती बनता जा रहा है. लेकिन इसका सामना करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की गई है...तूफान के शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. लिहाजा, दोनों ही राज्यों में चक्रवाती तूफान के टकराने से पहले हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ओडिशा के केंद्र पाड़ा इलाके में समंदर किनारे सन्नाटा पसरा हुआ है. किनारों पर नावों को मोटी-मोटी रस्सियों से बांध दिया गया है. मछुआरों को भी समंदर में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को उनकी भाषा में तूफान की हर हरकत की जानकारी दी जा रही है.