scorecardresearch

लंच टाइम: दमघोंटू हो रही Delhi की हवा, क्या है राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ने की वजह, जानें

सर्दियों की शुरुआत होते ही देश की राजधानी पर प्रदूषण का साया मंडराने लगता है. इस साल भी धुंध की चादर दिल्ली के ऊपर बिछने लगी है. वजह चाहें जो भी हो लेकिन प्रदूषण की वजह से दिल्ली का दम जरूर घुटने लगता है. दिल्ली को इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए सरकार ने एंटी डस्ट मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के कोशिश की जा रही है कि प्रदूषण का काला अंधियारा छंट जाए और दिल्ली के लोगों को सेहतमंद सांसें मिल सकें. लेकिन सवाल है कि राजधानी में प्रदूषण बढ़ने की वजह क्या है, लंच टाइम में जानें.

As winter arrives, the air quality of Delhi starts deteriorating. The air quality of the national capital was recorded in the 'very poor' category on Friday as well. Watch this episode to know the reason behind increasing pollution in the capital city.