scorecardresearch

Delhi में Corona के कहर का असर, सभी प्राइवेट दफ्तरों पर लगा ताला

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के आदेश के मुताबिक दिल्ली में अब सभी प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे और सारे कर्मचारी अब घर से काम करेंगे. अभी तक प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता पर चल रहे थे, और 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम कर रहे थे. इसके साथ ही रेस्तरां और बार भी बंद कर दिए गए हैं. रेस्तरां से सिर्फ टेकअवे सुविधा होगी यानी लोग खाना पैक कराकर ले जा सकेंगे. देखें लंच टाइम.

In view of rising COVID cases, the Delhi Disaster Management Authority (DDMA) has ordered the closure of all private offices, restaurants, and bars. It asked private offices to work from home (WFH). Watch this episode to know more about this story.