scorecardresearch

Delhi EV Expo 2024: राजधानी में शुरू हुआ भविष्य की गाड़ियों का मेला, EV EXPO में दिखा इलेक्ट्रिक वेहिकल्स का जलवा

बदलते दौर में सड़कों पर सबसे बड़ा बदलाव इलेक्ट्रिक वेहिकल्स का दिखा है. डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम के खिलाफ EV ही सबसे कारगर हथियार है. भारत में EV के भविष्य की राह दिखाने वाला एक एक्सपो आज दिल्ली में शुरू हुआ है. भारत मंडपम में चल रहे EV EXPO में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के भविष्य की झलक दिख रही है. ये गाड़ियां सिर्फ जेब पर ही हल्की नहीं पड़तीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी ये बेहद फायदेमंद हैं. इनसे ना तो वायु प्रदूषण होता है और ना ही ध्वनि प्रदूषण.