बदलते दौर में सड़कों पर सबसे बड़ा बदलाव इलेक्ट्रिक वेहिकल्स का दिखा है. डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम के खिलाफ EV ही सबसे कारगर हथियार है. भारत में EV के भविष्य की राह दिखाने वाला एक एक्सपो आज दिल्ली में शुरू हुआ है. भारत मंडपम में चल रहे EV EXPO में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के भविष्य की झलक दिख रही है. ये गाड़ियां सिर्फ जेब पर ही हल्की नहीं पड़तीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी ये बेहद फायदेमंद हैं. इनसे ना तो वायु प्रदूषण होता है और ना ही ध्वनि प्रदूषण.