scorecardresearch

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, चढ़ते पारे पर लगा ब्रेक, मौसम विभाग ने बताया कब तक रहेगी ये राहत

बेतहाशा गर्मी और हीटवेव से परेशान दिल्ली एनसीआर को राहत की आहट बुधवार रात से ही मिलने लगी थी. रात के वक्त आसमान में बादलों की आवाजाही शुरु हुई और हवा की रफ्तार ने चढ़ते पारे पर ब्रेक लगा दिया. सुबह दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई तो लोगों में राहत की उम्मीद और बढ़ गई. बारिश ज्यादा देर तो नहीं हुई लेकिन इस बारिश से तापमान पर कुछ फर्क जरूर पड़ा.

There was light drizzle in some areas of Delhi NCR in the morning today and people got relief from scorching heat. Monsoon is also moving towards Delhi at its own pace. It is expected that by June 30, light rain will start in Delhi and people will get relief from this scorching heat.