आज साल की सबसे बड़ी एकादशी देवोत्थान एकादशी है. आज गंगाघाटों की रौनक देखने लायक है. देशभर के घाटों पर भक्तों की भीड़ है और गंगा मइया से लोग शुभता का वरदान मांग रहे हैं. देवोत्थान एकादशी पर वाराणसी में आस्था का सैलाब उमड़ा है. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं और अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ, स्नान-ध्यान कर रहे हैं.
Thousands of devotees are celebrating Devothan Ekadashi also known as Dev Uthani Ekadashi all across the country today. The day marks as the beginning of all auspicious activities.