scorecardresearch

Baisakhi Party: मीनाक्षी लेखी की बैसाखी पार्टी में पहुंचे कई देशों के राजनयिक, भारतीय पारंपरिक परिधान में आए नजर

दो दिन बाद देश में बैसाखी का त्योहार मनाया जाएगा.जिसकी धूम अभी से दिखनी लगी है. विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार शाम को विदेशी डिप्लोमेट्स के लिए बैसाखी पार्टी का आयोजन किया.इस शानदार पार्टी में म्यांमार, ईरान, भूटान, मोरक्को समेत कई देशों के राजनयिक पहुंचे और जमकर रंगारंग पार्टी का लुत्फ उठाया. दिलचस्प ये है कि इस पार्टी में पहुंचे ज्यादातर डिप्लोमेट्स भारतीय पारंपरिक परिधान में नजर आए और पंजाब की लोक धुनों पर जमकर थिरकते भी नजर आए. इस मौके पर कई कलाकारों ने परफॉर्म कर समां बांध दिया.पारंपरिक पोशाक में पंजाबी लोक धुनों पर नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी और समां बांध दिया.

Minister of State for External Affairs Meenakshi Lekhi organized a Baisakhi party for foreign diplomats on Monday evening. Many countries including Myanmar, Iran, Bhutan, and Morocco participated in this grand party. Watch the video to know more.