scorecardresearch

लेजर गाइडेड ATGM का सफल परीक्षण, साधेगा सटीक निशाना

भारत का राष्ट्ररक्षा का महासंकल्प लगातार मजबूत होता जा रहा है. भारत लगातार अपने दम पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा हैऔर अब स्वदेशी मंत्र और आत्मनिर्भरता के संकल्प की ओर भारत ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. हिंदुस्तान ने स्वदेश में विकसित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. क्या है इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की खूबियां, जानिए. महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज से स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया. युद्धक टैंक अर्जुन से दागे गए इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ने उम्मीद के मुताबिक अपने लक्ष्य पर बेहद सटीक प्रहार किया.

India successfully test-fired indigenously developed laser-guided anti-tank guided missiles (ATGMs) at a military installation in Maharashtra's Ahmednagar.