scorecardresearch

DRDO का Drone Killer Laser करती है.. 5 किमी दूर से ड्रोन, मिसाइल और हेलिकॉप्टर को नष्ट

डीआरडीओ ने ड्रोन किलर लेजर हथियार का सफल परीक्षण किया है. यह हथियार 5 किलोमीटर दूर से ड्रोन, मिसाइल और हेलिकॉप्टर को नष्ट कर सकता है. इसमें 30 किलोवाट की लेजर बीम का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है. बैसाखी और बिहू जैसे त्योहारों को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. थापर यूनिवर्सिटी में आयोजित फूड फेस्टिवल में राजस्थानी घेवर से लेकर पंजाबी जूती तक विभिन्न व्यंजन और कला का प्रदर्शन किया गया. फेस्टिवल में राजस्थान का सुप्रसिद्ध रबड़ी खेवर और पटियाला की फेमस पंजाबी जूती आकर्षण का केंद्र रहीं. डेनिम पंजाबी जूती जैसे नए डिजाइन भी देखने को मिले. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने फेस्टिवल का आनंद लिया.