scorecardresearch

वो कौन सी दवा है जिससे पूरी तरह ठीक हुए कैंसर के मरीज और कहां हुआ इसका ट्रायल, जानें

कैंसर के मरीजों को चिकित्सा जगत से सबसे बड़ी सौगात मिली है. वैज्ञानिकों ने कैंसर को जड़ से खत्म करने वाली संजीवनी ढूंढ ली है. वैज्ञानिकों ने रेक्टल कैंसर का सटीक इलाज ढूंढ लिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मेमोरियल स्लोआन केटेरिंग कैंसर सेंटर ने एक क्लीनिकल ट्रायल में इस दवा को 100 फीसदी कारगर पाया. वैज्ञानिकों का मानना है कि अब इस दवा के बड़े पैमाने पर क्लीनिकल ट्रायल की जरूरत है. अभी तक रेक्टल कैंसर के 18 मरीजों पर इनकी कामयाब ट्रायल हुआ है. अब दूसरे मरीजों पर भी इसके कारगर होने की उम्मीद जगी है. देखिए रिपोर्ट.

As per New York Times, clinical trial conducted by Memorial Sloan Kettering Cancer Center found a drug named Dostarlimab effective in treatment of rectal cancer. Watch this report to know more.