वायुसेना के योद्धा तेजस ने कामयाबी के सात साल पूरे कर लिए. स्वदेशी तकनीक से देश में ही बना तेज़स अब पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है. इन सात सालों में तेजस हर पैमाने पर खरा उतरा. इस ताकतवर फाइटर जेट को अटैक और डिफेंस दोनों में महारत हासिल है. वायुसेना में तेजस की कामायबी की कहानी 1 जुलाई 2016 को शुरु हुई थी. जब तेजस की पहली यूनिट को वायुसेना में शामिल किया गया था. उस दिन इस स्वदेशी योद्धा को वायुसेना का लड़ाका बनने का गौरव हासिल हुआ.
Tejas, the warrior of the Air Force, has completed seven years of success. Made in a country with indigenous technology, Tejas has now made its own identity in the whole world. This powerful fighter jet has mastered both attack and defense. Watch the video to know more.