scorecardresearch

Space: पहले भारतीय पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा ने की अंतरिक्ष की सैर, रचा इतिहास...देखिए ये रिपोर्ट

भारतीय मूल के पायलट गोपीचंद थोटाकुरा ने अंतरिक्ष की यात्रा करके इतिहास रच दिया. उन्हें अंतरिक्ष में भारत के पहले सैलानी होने का गौरव हासिल हुआ है. गोपीचंद समेत छह लोगों ने रविवार को अंतरिक्ष की सैर की. ब्लू ओरिजिन की ये सातवीं मानवयुक्त उड़ान थी. जिसके एनएस-25 मिशन ने न्यू शेपर्ड रॉकेट से उड़ान भरी.

Blue Origin's NS-25 mission of Amazon founder Jeff Bezos has made a successful landing. This is the 7th human spaceflight of Blue Origin. In which Gopi Thotakura of Andhra Pradesh also participated. Watch the Video to Know More.