scorecardresearch

Good News: अब नेजल स्प्रे से होगा कोरोना का इलाज, जानिए कैसे करेगा ये काम

कोरोना से जंग में भारत को एक और हथियार मिल गया है. फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने अब कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे लान्च किया है, जिसका नाम नाइट्रिक आक्साइड स्प्रे है. इसे वयस्क कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल किया जाएगा. भारत में इसे फैबीस्प्रे ब्रांड के नाम ले लान्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि नाइट्रिक आक्साइड आधारित यह नेजल स्प्रे, नाक की ऊपरी सतह पर कोरोना वायरस को असरदार ढंग से खत्म करने का काम करता है. टेस्ट के दौरान देखा गया कि जब यह स्प्रे नाक में डाला जाता है तो यह वायरस को बढ़ने और शरीर में फैलने से रोकने में कारगर है और इस तरह यह वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने और वहां फैलने से रोकता है. देखें लंच टाइम.

Glenmark Pharmaceuticals has launched a Nitric Oxide Nasal Spray for the treatment of adult patients with COVID-19. In India, the spray has been launched under the brand name FabiSpray. Watch this show to know more about this nasal spray.