पूरे देश में आज सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. जिस लालकिले से औरंगजेब ने सिखों के नौवें गुरु को मारने का आदेश दिया था, आज उसी लाल किले में प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन हो रहा है. प्रकाश पर्व के आयोजन का एक अहम हिस्सा आज रात साढ़े नौ बजे शुरू होगा. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. इस मौके पर एक खास सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. प्रकाश पर्व का ये आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है. देखें लंच टाइम.
The country is celebrating the 400th birth anniversary of Guru Tegh Bahadur today. On this occasion, Prime Minister Narendra Modi will address the nation from Delhi's Red Fort. Watch this show to know more about this story.