scorecardresearch

Him-Drone-A-Thon 2: सरहदों की निगरानी के लिए लद्दाख में ड्रोनाथन -2 का आयोजन, 25 स्वदेशी कंपनियों ने किया अपने ड्रोन की काबिलियत का प्रदर्शन

Him-Drone-A-Thon 2: लद्दाख में चीन से सटी सीमा पर अब हिंद की सेना आसमान से दुश्मनों पर नज़र रखेगी. LAC की ऊंची पहाड़ियों पर अपनी निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए सेना अब अपनी ड्रोन शक्ति बढ़ाने की कोशिश में जुटी है. इस मकसद से लद्धाख में ड्रोनाथन टू कंपटिशन का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में स्वदेशी ड्रोन कंपनियों को अपने ड्रोन्स की काबिलियत साबित करनी है. ऊंची उड़ान में सर्विलांस के दौरान सभी पैमानों पर खरा उतरने वाले ड्रोन्स को सेना में शामिल किया जा सकता है. देखिए ये रिपोर्ट.