scorecardresearch

Himachal Pradesh: भारी बर्फबारी के बीच हिमवीरों ने बुजुर्ग को कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

शिमला में जमकर बर्फबारी हो रही है. पर्यटकों की तो इससे मौज आ गई है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन ये भारी बर्फबारी भी बच्चों के हौसले नहीं डिगा सकी. सड़कों पर कई फीट मोटी बर्फ के बावजूद बच्चे स्कूल में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. वहीं कुल्लू से भी हौसले की तस्वीरें सामने आईं हैं. ऐसे विपरीत हालात में भी हिमवीरों ने एक बुजर्ग को 6 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया. देखें लंच टाइम.

Hilly areas have been witnessing heavy snowfall for the last few days. Despite heavy snowfall in Himachal Pradesh, children are coming out of their houses to get COVID vaccine. Watch this episode to know more.