scorecardresearch

Holika Dahan Muhurat 2025: ब्रज की गलियों में राधे-राधे की गूंज, आज किस समय है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त? जानिए

Holika Dahan Muhurat 2025: होली का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. काशी से लेकर अहमदाबाद तक रंग बरस रहे हैं. जयपुर के गोविंद देव मंदिर में फाग उत्सव मनाया जा रहा है. गंगा किनारे भी होली के रंग बिखरे हैं. ब्रज में होली का उत्सव चरम पर है. मथुरा की गलियों में राधे-राधे की गूंज सुनाई दे रही है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11:26 के बाद है. भद्राकाल में होलिका दहन नहीं करना चाहिए. देखें लंच टाइम.