scorecardresearch

Holi 2025: मथुरा से लेकर गोकुल...काशी से बरसाने तक, रंगों में डूबे देश के अलग-अलग शहर

Holi 2025: मथुरा से लेकर गोकुल तक, वृंदावन से लेकर बरसाने तक, पूरे ब्रजधाम में होली का उल्लास छाया है. मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में आज बगीचा होली होने वाली है. यहां भगवान कृष्ण आज श्रद्धालुओं के साथ रंगोत्सव मनाएंगे. मंदिर परिसर में इस विशेष होली के लिए एक खास बगीचा बनाया गया है. वहीं रामनगरी में भी फूलों की होली खेली गई... और भोले की काशी में तो मसान की होली की तरंग है. होली के अवसर पर वाराणसी में गंगा किनारे होली के गीत भी सुनाई दे रहे हैं... पुष्कर में विदेशी सैलानियों पर होली का रंग चढ़ा है. रंगों के उत्सव में विदेशी मेहमान खूब झूम रहे हैं अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली के बाजारों में होली की रौनक दिख रही है.