scorecardresearch

Mathura Holi Mahotsav: बरसाना में UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने रंगोत्सव का किया शुभारंभ, मंदिर परिसर में श्रद्दालुओं पर की पुष्पबर्षा

Mathura Holi Mahotsav: ब्रज में यूं तो बसंत पंचमी से ही 40 दिनों के होली की शुरुआत हो गई थी और हर गुजरते दिन के साथ ब्रज की फिजाओं में होली उत्सव के रंग घुलने लगे थे. इस लिहाज से आज का दिन तो और भी खास है.आज से ब्रज में परंपरागत रूप से लड्डूमार होली की शुरुआत हो गई है. समूचा बरसाना होली की मस्ती में डूब गया है...खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस खास अवसर पर मथुरा पहुंच रहे हैं. योगी बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.. साथ ही आज लड्डूमार होली की भी तैयारी है. काशी भी होली के रंगों से सराबोर होने को तैयार है.