देशभर में रंगों के त्योहार होली की खुमारी है. होली की छुट्टियों के बीच लोग त्योहारी मस्ती के सुरूर में हैं. होली से पहले होलिका दहन की तैयारी है. आज शाम देश के तमाम हिस्सों में होलिका दहन कर बुराई को आग में जलाकर खाक करने की रस्म अदायगी की जाएगी. हालांकि महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में सोमवार को ही होलिका दहन किया गया. उज्जैन के महाकाल लोक में सोमवार को ही होलिका दहन किया गया. इसके अलावा और किन-किन शहरों में होलिका दहन किया गया इसके लिए देखिए ये रिपोर्ट.
Before Holi, there is preparation for Holika Dahan. In some parts of Maharashtra, Rajasthan, and Gujarat, Holika Dahan was done on Monday itself. Holika Dahan was done in Mahakal Lok of Ujjain on Monday itself. Watch the Video To Know More.