scorecardresearch

Nomadic Elephant 2024: घने जंगलों में भारतीय सेना के युद्ध कौशल का प्रदर्शन, देखें भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास की तस्वीरें

जवानों के 14 दिन की कड़ी ट्रेनिंग के बाद भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास का 16वां एडिशन मेघालय के उमरोई में सम्पन्न हुआ. भारत और मंगोलिया की सेनाओं के बीच ये अभ्यास 3 जुलाई को शुरू हुआ था. इसमें मंगोलिया की क्विक रिएक्शन फोर्स बटालियन के 150 जवानों ने हिस्सा लिया, वहीं भारत की सिक्किम स्काउट बटालियन और दूसरी यूनिट के 45 जवानों ने इस साझा अभ्यास में भाग लिया.

India-Mongolia joint military exercise, ‘Nomadic Elephant 2024’, concluded on Tuesday. Watch this show to know more about the story.