scorecardresearch

साथ आए सुखोई-ब्रह्मोस तो दुश्मनों में मची खलबली, देखें कितनी खतरनाक है ये जोड़ी

भारत की सैन्य ताकत लगातार बढ़ रही है. इसी सिलसिले में भारतीय वायुसेना ने बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल को सुखोई-30 एमकेआई से सफलतापूर्वक लॉन्च किया. मिसाइल ने खाड़ी में मौजूद टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. सुखोई की रफ्तार और ब्रह्मोस के प्रहार ने मिलकर भारतीय सेना को सुरक्षा का वो कवच दे दिया है जिसे दुश्मनों का काल बताया जा रहा है. भारत की ये कामयाबी इसलिए भी अहम है क्योंकि ब्रह्मोस मिसाइल की गिनती दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में होती है और ये मिसाइल 4300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन का काम तमाम कर सकती है. लंचटाइम में देखें कितनी खतरनाक है ये जोड़ी.

India successfully test-fired extended range BrahMos supersonic cruise missile from a Sukhoi-30MKI fighter jet in the Bay of Bengal on Thursday. Watch this show to know more.