scorecardresearch

India-US Drone deal: अमेरिका ने सबसे शक्तिशाली ड्रोन डील को दी हरी झंडी, जानिए क्यों ये डील सेना के लिए है अहम?

भारत पर तीखी नज़र रखने वाले मुल्कों को करारा जवाब मिला है. दरअसल, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा ऐलान किया. भारत डील के तहत अमेरिका से 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन ख़रीदेगा. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर एक बयान जारी किया. इन ड्रोन से भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना को बड़ी मज़बूती मिलेगी. MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन वही ड्रोन है, जिसने काबुल में अलकायदा के चीफ़ अयमान अल जवाहिरी को ढेर किया था.

The biggest feature of this drone is its intelligence monitoring capability. Which makes it quite different from the drones being used in many powerful countries of the world. these drones can be deployed in India around the borders of Pakistan and China. Watch the Video to know more.