scorecardresearch

भारतीय वायुसेना को मिली 500 किलो के बम की ताकत, जानें इस स्वदेश निर्मित बम की खासियत

भारतीय वायुसेना को अब 500 किलो के बम की ताकत मिल गई है. मध्य प्रदेश के जबलपुर के आयुध निर्माणी खमरिया ने भारतीय वायु सेना को 500 किलो का जीपी यानि जेनरल परपस बम सौंप दिया है. ये बम स्वदेश निर्मित होने के साथ-साथ अब तक का सबसे बड़ा जीपी बम है. भारतीय सेना के पास बड़े साइज के बम मौजूद तो हैं लेकिन ये अब तक विदेशों से मंगाए जाते रहे हैं. लेकिन इस बम के देश में निर्माण से और नए तरह के बमों के निर्माण को तेजी मिल सकेगी. जिस जगह पर ये बम गिरेगा वहां के 100 मीटर की दायरे में आने वाला सबकुछ नष्ट हो जाएगा. लंच टाइम में जानें इस बम की खासियत.

The first batch of indigenously-developed 500-kg GP (general purpose) bomb has been handed over to Indian Air Force by Ordnance Factory Khamaria. Watch this show to know more about this GP bomb.