scorecardresearch

Indian Air Force: आज से तीन दिनों के लिए जयपुर में भव्य एयर शो करेगी भारतीय वायुसेना, आसमान में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब

भारतीय वायुसेना आज से तीन दिनों के लिए जयपुर में भव्य एयर शो करने जा रही है. जिसमें सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाएगी.आकाश में अलग अलग फॉर्मेशन बनाकर शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करेगी.ये एयर शो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वायुसेना में शामिल होने के लिए जागरुक करना है.तो एक दिन पहले लखनऊ में वायुसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.आकाश में सूर्यकिरण विमानों ने तिरंगे के रंग बिखेरे.वायुसेना ने ये कार्यक्रम मीडिया आउटरीच और आपसी समझ को बढ़ाने के लिए किया था.

Indian Air Force is going to hold a grand air show in Jaipur for three days from today. In which Suryakiran Aerobatic Team will perform amazing stunts in the sky. Watch the Video to know more.