scorecardresearch

Air Defence Missile System: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहे भारत ने आसमान में लगाई एक और छलांग, आकाश और समर एयर डिफेंस सिस्टम का हुआ सफल परीक्षण

भारतीय वायुसेना ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है.रविवार को वायुसेना ने दो एयर मिसाइस डिफेंस सिस्टम आकाश और समर का सफल परीक्षण किया. दोनों ही डिफेंस सिस्टम ने उम्मीद के मुताबिक टारगेट को पूरी सटकीता के साथ ध्वस्त किया. बड़ी बात ये है कि दोनों ही एयर डिफेंस सिस्टम को स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है.

On Sunday, the Air Force successfully tested two air missile defense systems, Akash and Samar. Both the defense systems destroyed the target with complete accuracy as expected. Watch the Video to know more.