तेजस को भारतीय वायुसेना के योद्धा बनने का गौरव तो पहले ही हासिल हो चुका है और अब ये स्वदेशी फाइटर जेट पहले से भी ज्यादा ताकतवर और घातक होने जा रहा है. भविष्य की जरूरतों को भांपते हुए वायुसेना को तेजस के एडवांस वर्जन की जरूरत महसूस हुई थी. और अब तेजस का नया अवतार तेजस LCA मार्क 1A वायुसेना में शामिल होने के लिए तैयार है. तेजस का निर्माण करने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड जुलाई तक तेजस LCA मार्क 1A का पहला विमान वायुसेना को सौंप सकती है. सेना में शामिल करने से पहले तेजस को कड़े परीक्षणों से गुजरना होता है. घंटों की उड़ान क्षमता, सटीक निशाना, हवा में फुर्ती और सभी तकनीकी पैमानों पर खरा उतरने के बाद ही तेजस के नए वर्जन को वायुसेना की हरी झंडी मिली है.
Indian Air Force is going to get a deadly warrior of the sky very soon. The new advanced version of Tejas is ready to join the Air Force. The new Tejas Mark 1A will join the Air Force by July.