Indian Army Exercise: जिस मुल्क की सेना के रग रग में पराक्रम हो...जहां जवानों के जज़्बे के आगे हर चुनौती घुटने टेक दे उस देश की तरफ आंख उठाने की हिम्मत किसी दुश्मन में नहीं. भारत ने जल थल और नभ में अपना सुरक्षा चक्र इस कदर मजबूत कर लिया है कि इसे तोड़ना नामुमकिन है. भविष्य की चुनौतियों को भांपते हुए भारत अब अपने सुरक्षा चक्र को और मजबूत बनाने में जुटा है. समंदर में भारतीय नौसेना फ्रांस के साथ युद्धाभ्यास कर रही है. इस अभ्यास में समंदर की गहराइयों से लेकर आसमान की ऊंचाइयों तक शौर्य का प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं किर्गिस्तान में सेना की स्पेशल फोर्सेज अपने अद्भुत युद्धकौशल का लोहा मनवा रही हैं. वायुसेना भी अपने बेड़े में और फाइटर जेट और आधुनिक हथियार शामिल करने जा रही है.