जब देश दुश्मनों से घिरा हो तो जल, थल और नभ में सुरक्षा का चक्रव्यूह जरूरी हो जाता है. हिंदुस्तान के आसमान को और महफूज बनाने के लिए अब एक स्वदेशी हवाई योद्धा सेना में शामिल होने जा रहा है. 15 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर अब एयरफोर्स और आर्मी की ताकत बनेंगे. देश में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी सीसीएस ने ऐसे 15 हेलिकॉप्टर्स को सेना में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. इनमें से 10 हेलिकॉप्टर वायुसेना में और पांच हेलिकॉप्टर आर्मी को मिलेंगे. इसके लिए 3887 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. देखें लंच टाइम.
15 indigenous Light Combat Helicopters will soon be inducted into the Army and the Indian Air Force. The government has approved the procurement of these helicopters. Watch this show to know more.