सेना ने उत्तरी बंगाल में एक्सरसाइज डेविल स्ट्राइक को अंजाम दिया.इस अभ्यास का मकसद सैनिकों को हवाई प्रशिक्षण देना था.प्रशिक्षण के दौरान सैनिकों को हर तरह का हवाई अभ्यास कराया गया. भारी हथियार, उपकरण और रसद की फिर से आपूर्ति, टारगेट को नष्ट करना शामिल था. इसके अलावा ग्राउंड फोर्सेस के साथ मिलकर घुसपैठ अभियान को कैसे सफलता के साथ अंजाम देना है. इसका अभ्यास भी सैनिकों ने किया. इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान गरुड़ के 1000 से अधिक पैराट्रूपर्स ने भी अपना दमखम दिखाया.
The Army carried out Exercise Devil Strike in North Bengal. The purpose of this exercise was to provide air training to the soldiers. During the training, all types of air exercises were conducted for the soldiers. Watch the video to know more.