गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों इन दिनों कर्तव्यपथ पर जोर शोर से जारी है. भारतीय सेना परेड, झांकी के अभ्यास में जुटी है. इनमें से एक है भारतीय सेना की डेयरडेविल टीम, जो मोटरसाइकिल पर अपने हैरतअंगेज प्रदर्शनों को लेकर जानी जाती है और इस बार डेयरडेविल टीम ने 26 जनवरी समारोह से पहले ही अभ्यास के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय सेना के सिग्नल कोर रेजिमेंट की डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने मोटरसाइकिल पर सबसे ऊंचा मानव पिरामिड बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.