21 नवंबर से मेघालय के उमरोई में चल रहे वज्र प्रहार युद्धाभ्यास का कल समापन हो गया. 21 दिनों के इस ज्वाइंट एक्सरसाइज में जमीन से लेकर आसमान तक दुश्मनों को परास्त करने की तकनीक और रणनीति का अभ्यास किया गया. भारत और अमेरिका के बेहतरीन सैन्य तालमेल की मिसाल बन चुके वज्र प्रहार युद्धाभ्यास का ये 14वां संस्करण था. इस एक्सरसाइज में अमेरिका के फर्स्ट स्पेशल फोर्स ग्रुप के जवानों ने भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड के स्पेशल फोर्स के साथ पसीना बहाया.
The Vajra Prahar exercise, which has been going on in Umroi, Meghalaya since November 21, ended yesterday. This was the 14th edition of the Vajra Prahar exercise, which has become an example of the excellent military coordination between India and America. Watch the Video to know more.