भारतीय सेना के त्रिशक्ति कोर का एक महीने तक चला युद्धाभ्यास पूरा हो गया. इस एक्सरसाइज में सेना ने दुर्गम पहाड़ी इलाकों में T 90 भीष्म टैंकों की ताकत को परखा. नॉर्थ ईस्ट में हुए इस युद्धाभ्यास का मकसद सिलिगुड़ी कॉरिडोर और सिक्किम की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था. देखें लंच टाइम.