scorecardresearch

Tapas Drone: तपस ड्रोन बनेगा एयरफोर्स और नौसेना का सिपहसालार, DRDO के स्वदेशी ड्रोन में सेना ने दिखाई दिलचस्पी

भविष्य की चुनौतियों के लिए हिंदुस्तान स्वदेशी ड्रोन की फौज तैयार करने में तेजी से आगे बढ़ रहा है. DRDO की तपस ड्रोन सुरक्षा की हर जरूरतें पूरी करने के लिए तैयार है. वायुसेना और नौसेना अब तपस ड्रोन को अपना सिपहसालार बनाने की तैयारी में है. सेना की जरूरतों के मुताबिक तपस को मोडिफाई भी किया जा रहा है. यानी अब आने वाले वक्त में हिंदुस्तान सुरक्षा तकनीक के हर मोर्चे पर आत्मनिर्भर बन जाएगा. स्वदेशी ड्रोन तपस की मदद से भारत की सैन्य ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.

Indian Air Force has officially communicated its interest to the DRDO, expressing a desire to explore the capabilities of the indigenous drone system. Watch the Video to Know More