scorecardresearch

Indian Navy: भारतीय नौसेना को आज मिल गए तीन नए जंगी जहाज, INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को पीएम मोदी ने किया नौसेना में शामिल

भारतीय नौसेना को आज तीन नए सिपहसालार मिल गए. प्रधानमंत्री मोदी ने आज मुंबई डॉकयार्ड में इन तीनों युद्धपोतों को नौसेना में शामिल किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस खास मौके पर मौजूद थे. INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर समंदर में नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ाने के लिए तैयार है. देखिए क्या है इन युद्धपोतों और पनडुब्बी की ताकत और इनके आने से समंदर की सरहदों की सुरक्षा में नौसेना को कितनी मदद मिलेगी.