scorecardresearch

Indian Navy: नौसेना को मिलेंगे गहरे समंदर के 6 नए योद्धा, 60 हजार करोड़ की लागत से 6 स्टील्थ पनडुब्बियों का होगा निर्माण

भारतीय नौसेना अब गहरे समंदर के योद्धाओं के बेड़े को और मजबूत बनाने में जुटी है. नौसेना के पास ताकतवर पंडुब्बियों की फौज है. समंदर की सरहदों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए भारत 6 नई पनडुब्बियां बनाने की तैयारी में है. करीब 60 हजार करोड़ की लागत से तैयार इन पनडुब्बियों के नौसेना में शामिल होने से भारत की समुद्री सरहदों का सुरक्षा चक्र और मजबूत हो जाएगा.

India is moving rapidly towards further increasing its fleet of submarines. In this connection, preparations have been made to include 6 state-of-the-art submarines in the Navy. The Defense Ministry has given a green signal to the construction of these submarines at a cost of about Rs 60 thousand crores. Watch the Video to Know More.