scorecardresearch

INSV Tarini: आखिरी पड़ाव के करीब पहुंचा नविका सागर परिक्रमा का सफर, केपटाउन से गोवा के लिए निकलीं लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा

समंदर के रास्ते पूरी दुनिया का चक्कर लगाने वाली नौसेना की दो जांबाज महिला अधिकारियों का सफर अब जल्दी ही पूरा होने वाला है. INSV तारिणी में सवार लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा और दिलना केपटाउन से गोवा के सफर पर निकल चुकी हैं. उनकी हैरतअंगेज यात्रा का ये आखिरी हिस्सा है. इस सफर के दौरान दोनों ने कई चुुनौतियों का सामना किया..और उनका ये सफर अब मिसाल बन गया है. देखें लंच टाइम.