समंदर की सरहदों को महफूज रखने के लिए आज हिंदुस्तान को दो नए योद्धा मिले. मुंबई में आज आईएनएस सूरत और आईएनएस उदयगिरि को लॉन्च किया गया. आधुनिक तकनीक से लैस ये नौसेना के वो सिपहसालार हैं जिनका मुकाबला कोई भी दुश्मन नहीं कर सकता. आईएनएस सूरत उन तमाम खूबियों से लैस है जो इसे समंदर के युद्ध का ऑलराउंडर बना देते हैं. सूरत से गाइडेड मिसाइल लॉन्च की जा सकती है. दुश्मन के रडार भी इसे पकड़ नहीं सकते. वहीं, INS उदयगिरी मेक इन इंडिया का ऐसा महारथी है जिसकी ताकत के सामने बड़े से बड़ा सूरमा भी सरेंडर बोल देगा. देखिए लंचटाइम.
Defence Minister Rajnath Singh today launched two warships- INS Surat and INS Udaygiri in Mumbai. Watch this show to know more about INS Surat and INS Udaygiri.