scorecardresearch

INS Vagsheer: आईएनएस वागशीर का समुद्री परीक्षण शुरू, इसमें खूबियां ऐसी कि दुश्मन मैदान छोड़कर भाग खड़ा हो

भारतीय नौसेना को एक और पनडुब्बी की ताकत मिलने जा रही है. आज से आईएनएस वागशीर का समुद्री परीक्षण शुरू हो रहा है. समंदर में अपनी काबिलियत साबित करने के बाद ये पनडुब्बी नौसेना का हिस्सा बन जाएगी. नौसेना के प्रोजेक्ट 75 के तहत अभी तक पांच पनडुब्बियों को समंदर में उतारा जा चुका है. प्रोजेक्ट 75 के तहत ये आखिरी पनडुब्बी है जो नौसेना में शामिल की जाएगी. समंदर में उतरने के बाद सबमरीन वागशीर का करीब एक साल तक समुद्री परीक्षण किया जाएगा. इस दौरान हर मुश्किल हालात से निपटने में इसकी काबिलियत परखी जाएगी. लंच टाइम में जानें आईएनएस वागशीर की खूबियां.

The sea trials of INS Vagsheer are set to begin from today. After proving its capability in the sea, this submarine will become part of Indian Navy. Watch this show to know more about INS Vagsheer.