scorecardresearch

अंतरिक्ष में ISRO की उड़ान, आज लॉन्च करेगा PSLV C-53

आ्ज शाम इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) अंतरिक्ष में एक नई ऊंचाई हासिल करने वाला है. सिंगापुर के तीन सैटेलाइट को लेकर भारतीय रॉकेट PSLV शाम 6 बजकर 2 मिनट पर उड़ान भरने वाला है. साथ में भारतीय निजी कंपनियों के दो उपग्रह भी होंगे. आंंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में मौजूद सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड पर PSLV C-53 के उड़ान की उलटी गिनती कल शाम पांच बजे से जारी है.

Indian Space Research Organization (ISRO) is about to achieve a new height in space. Indian rocket PSLV C-53 carrying three satellites of Singapore is going to take off at 6.02 pm.