कारगिल में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले जवानों के बलिदान को हिंदुस्तान कभी भुला नहीं सकता. कल विजय दिवस पर देश के वीर सपूतों की याद में कारगिर वॉर मेमोरियल पर भव्य कार्यक्रम होने वाला है. इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम से पहले ही वार मेमोरियल पर हलचल बढ़ गई है. कई जवानों के परिवार वाले भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. देखिये कारगिल जंग के वीर सपूतों को हिंदुस्तान किस अंदाज़ में सलाम कर रहा है.
Tomorrow on Kargil Vijay Diwas, a grand program is going to be held at Kargil War Memorial in memory of the martyrs of the country. The families of many soldiers have also come to participate in this program. Watch the Video to know more.