scorecardresearch

ALH MK III: इंडियन कोस्ट गार्ड्स का नया सिपहसालार आधुनिक ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की अद्भुत मिसाल है

हिंदुस्तान अब आत्मरक्षा में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. बदलते दौर के साथ देश अपनी सैन्य ताकतों में तेजी से इजाफा कर रहा है. इसी सिलसिले में इंडियन कोस्ट गार्ड्स को एक नई ताकत मिली. हवाई निगरानी का एक आधुनिक हेलिकॉप्टर कोस्ट गार्ड्स के बेड़े में शामिल हो गया है. एडवांस्ट लाइट हेलिकॉप्टर एम के थ्री के पहले स्कॉड्रन को भुवनेश्वर में इंडियन कोस्ट गार्ड्स के बेड़े में शामिल किया गया. इस हेलिकॉप्टर में वो तमाम खूबियां मौजूद हैं जो कोस्ट गार्ड्स की ताकत को कई गुना बढ़ाने के लिए जरूरी थीं. देखें लंच टाइम.

The first squadron of indigenously developed Advanced Light Helicopter (ALH) MKIII was inducted into the Indian Coast Guard's fleet in Bhubaneswar. Watch this show to know more about this helicopter.