रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुकी भारतीय वायुसेना अब नए सिपहसालारों से लैस होने वाली है. 114 मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट्स (MRFA) वायुसेना की नई ताकत बनने की तैयारी में हैं. एफ 18, सुखोई और राफेल जैसे ये विमान मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनेंगे. इन विमानों की वजह से दुश्मन हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाने की हिमाकत नहीं कर पाएगा. असल में मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट में वो सारी खूबियां होती हैं जो इन्हें युद्ध के आसमान का ऑलराउंडर बनाती हैं. इस रिपोर्ट में जानें मल्टीरोल एयरक्राफ्ट क्या होते हैं और युद्ध जैसे हालात में ये कितने अहम होते हैं.
The Indian Air Force is planning to acquire 114 Multirole Fighter Aircraft (MRFA) under 'Buy Global and Make in India' scheme. Watch this show to know more.